प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रविवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार की बात कहते ही उनपर विपक्ष के हमले का दौर शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रविवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार की बात कहते ही उनपर विपक्ष के हमले का दौर शुरू हो गया। पीएम मोदी का ट्वीट जैसे ही सामने आया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा- नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं। 


कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी पीएम को निशाना बनाया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा- काश आप ट्रॉल्स आर्मी को ये सुझाव दे पाते जो आपके नाम पर दूसरों को धमकाते हैं


पीएम ने ट्वीट कर कहा कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया खासतौर पर ट्विटर पर संदेशों की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स उनसे ऐसा न करने की गुजारिश करने लगे।