गांव के अंदर आना जाना ग्रामीणों के लिए दुरूह बना सड़क कीचड़

सिद्धार्थनगर : बांसी-धानी मार्ग स्थित ग्राम सभा गोनहाताल गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही सड़क कीचड़ से सनी है। अगल-बगल गंदगी का भी अंबार लगा है। गांव के अंदर आना जाना ग्रामीणों के लिए दुरूह बना हुआ है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


बांसी धानी मार्ग के सातवें किमी पर स्थित उक्त गांव के अंदर की सड़क मात्र कुछ दूर ही आरसीसी है। शेष मार्ग खड़ंजा युक्त है जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। नालियां कचरे से पट चुकी हैं। लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैल कर कीचड़ का रूप लिए रहता है। गोनहाताल चौराहे से गांव के अंदर प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार पर ही कचरे का अंबार लगा हुआ है। आवागमन में हो रही परेशानी पर न तो ग्राम प्रधान का ध्यान जा रहा और न ही विकास खंड के अधिकारियों का। गांव के अंदर कई नालों पर क्रास का ढक्कन भी नहीं लगाया गया है।उजागर प्रसाद, प्रमोद कुमार, रघुनंदन पांडेय, अभिनंदन पांडेय, गजेंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार आदि ने कहा कि यदि अविलंब गांव के मुख्य प्रवेश द्वार से गंदगी नहीं हटी और मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे।