सिद्धार्थनगर :भवानीगंज थाना क्षेत्र के बनगवां नानकार गांव से निकली सरयू नहर खंड - 4 बलरामपुर की शाखा जो खानतारा रजवाहा के नाम से जानी जाती है, उपेक्षा की शिकार थी । करीब 16 वर्ष में नहर की खोदाई का कार्य पूर्ण नहीं हो सका था जिसके चलते किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। एसडीएम त्रिभुवन ने शनिवार खोदाई कार्य प्रारंभ करवा दिया है। अब यह नहर किसानों के लिए मददगार साबित होगी। बनगवां नानकार से भानपुर रानी तक करीब चार किमी दूरी की इस अधूरी नहर के चलते दर्जनों किसानों को हर सीजन में अपनी फसलों की बर्बादी का दंश झेलना पड़ रहा था। नहर की खोदाई पूरी होने से खेती-किसानी में सहूलियत तो होगी ही हर साल फसलें भी बर्बाद होने से बचेंगी। वर्ष 2003 में इस नहर की खोदाई का कार्य प्रारंभ हुआ। कछुए की गति से चल रहा उक्त कार्य लगभग 9 वर्ष पहले जो बंद हुआ, तो दुबारा शुरू नहीं हो सका है। अबतक 100 मीटर दूरी की नहर खोदाई का काम शेष था। जागरण की पहल के बाद कार्य दोबारा प्रारंभ हो गया है। मनीश कुमार, रामतेज, प्रभुदीन, बरकत अली, नौशाद आदि लोगों ने एसडीएम ने कहा कि जो अवरोध था उसे समाप्त करा दिया गया है। कार्य शीघ्र पूरा होगा।
करीब 16 वर्ष में नहर की खोदाई का कार्य पूर्ण नहीं